मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का डीएम ने किया शुभारंभ

हमीरपुर : मुख्यालय के नगर पालिका स्थित आंबेडकर पार्क में गुरूवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत मेंटल हेल्थ इज यूनिवर्सल राइट की थीम के साथ एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य एंव जनजागरुकता शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राहुल पांडेय रहे। जिलाधिकारी ने मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर कैंप का शुभारंभ फीता काटकर किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जिस तरह से हम अन्य शारीरिक समस्याओं के प्रति गंभीर होते हैं हमें मानसिक स्वास्थ्य को भी उसी प्रकार गंभीरता से देखना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या पर तत्काल विशेषज्ञों के माध्यम से सलाह/ चेकअप आदि कराकर उनकी सलाह के अनुसार कार्य करना चाहिए।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गांव-गांव तक लोगों को जागरूक किया जाए तथा अपने आसपास के ऐसे किसी भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार के मानसिक विकार से ग्रसित है उनको इस प्रकार के कैंप में प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों के सामने रखने के लिए प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम में सीएमओ डा.गीतम सिंह ने बताया कि मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह है तथा इसका इलाज संभव है। तनाव, खराब दिनचर्या आदि इसके कारण है। मानसिक समस्या से ग्रसित व्यक्ति नियमित चिकित्सा के साथ-साथ पौष्टिक आहार, पर्याप्त नींद, नियमित व्यायाम करे एवं नशामुक्त रहे। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के अंतर्गत जनपद के समस्त सामु0/प्रा0 स्वा0 केन्द्रो पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार यादव ने किया। इस मौके पर एसीएमओ डा.रामअवतार, एसीएमओ डा.महेश चन्द्रा, डिप्टी सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी डा.राजेन्द्र यादव तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button