रसद मंत्री ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ

दरियाबाद बाराबंकी शनिवार को विकासखंड पुरेडलई अंतर्गत ग्राम सभा सराय बरई में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद विभाग के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने दीप जलाकर किया । इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है जैसे निशुल्क राशन वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास , किसान सम्मान निधि योजना उज्जवला गैस कनेक्शन का लाभ दिया जा रहा है । उन्होंने इसे पूर्व योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया और पंच प्रण की शपथ दिलाई । उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिल रहा है अथवा नहीं जिस पर लाभार्थियों ने हां में जवाब दिया । इस पर उन्होंने कहा कि जिला भारतीयों को लाभ नहीं मिल रहा है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि सरकार द्वारा दिया जा रहा लाभ उन्हें प्राप्त हो सके । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह मिंटू वीडीओ पूरेडलई एडीओ पंचायत ग्राम विकास अधिकारी मनीष सिंह सत्यदेव प्रसाद आलोक कुमार गौतम सुमित मौर्या और अभियंता लव सिंचाई विभाग अमित मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button