जिले में एक बार फिर खनन माफिया सक्रिय

जिले के एक अधिकारी के संरक्षण में खुलेआम खनन माफिया रातो रात जिले के विनावर,कुवरगांव शहर समेत कर अबैध खनन

बदायूं। जिले में एक बार खनन माफिया सक्रिय हो गए। जिले के एक अधिकारी के संरक्षण में खुलेआम खनन माफिया रातो रात जिले के विनावर,कुंवरगांव व शहर के आपसास, बिल्सी रोड शेखूपुर, नौशेरा, छोटी ज्यारत व वडी ज्यारत के निकट वडे पैमाने पर खनन का अबैध खनन किया जा रहा है। इसे रोकने में पुलिस नाकाम सावित हो रही है। शाम ढलते ही एक अधिकारी की मिली भगत के चलते खनन माफिया रात में अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि जिले के एक अधिकारी के संरक्षण में ये अवैध खनन का कारोबार खूव फल फूल रहा है । रात भर जेसीवी गरती रहती है। खनन माफियाओ के आगे पुलिस नरमस्तक हो गई है।

पुलिस की मिली भगत के चलते बडे पैमाने पर खनन हो रहा है। उक्त अधिकारी ने यहा तक कह दिया है। कि जब मे इस कुर्सी पर बैठा हूॅ। तो डरने की कोई बात नही है। में आपकी सारी समस्याओ का समाधान हो जायेगा। उक्त अधिकारी अपने कार्यालय में खनन माफियाओ को बुलाकर चाय नस्ता भी करते है। फिर उनसे कहते है। के मीडिया को संभालने की जिम्मेदारी आपकी है। आप मीडिया को मैनिज करो अधिकारियो की संभालने की जिम्मेदारी हमारी है। शार्किल के चार थानो में अबैध खनन का मामला जोरो पर चल रहा है। अस सम्बध में भाकियू ने कई पत्र आला अधिकारियो को पत्र भी दिए मगर उक्त अधिकारी के चलते अबैध रूका तो नही लेकिन खनन माफियाओ ने रात में खनन करना चालू कर दियां रात में दस बजे पांच बजे तक जेसीबी से अबैध खनन कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button