मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र में मनरेगा मानकों के विपरीत ग्राम पंचायतों में जेसीबी मशीन से मिट्टी खोदकर डाली जा रही है। जिससे मजदूरों की मजदूरी पर सावलिया प्रशन चिन्ह लग रहे है। विकास खण्ड मसौली के परिषदीय विद्यालय में मिट्टी पटाई को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सादामऊ में ग्राम समाज की भूमि पर इन दिनों अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिसमें जेसीबी से मिट्टी खोदकर ट्राली के माध्यम से मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा है। लेकिन सावलिया प्रशन चिन्ह यह उठता है कि मनरेगा में मजदूरों से कार्य का प्राविधान है तो जेसीबी से ख़ुदाई क्यों हो रही है। सूत्रों की मानें तो सरकारी विद्यालयों के परिसर में मिट्टी की पटाई के लिए मनरेगा योजना से स्वीकृत मिली थी। लेकिन यहां खुलेआम जेसीबी मशीन से खोदाई कर ट्राली से ढुलाई की जा रही है। ऐसे में जांच का विषय जरुर बना हुआ है।