हमीरपुर : मौरंग के अवैध परिवहन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव ने जिले के अलग अलग स्थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना रायल्टी के मौरंग लेकर जा रही 32 गाड़ियों का चालान किया। इसके साथ ही 20 ओवरलोड ट्रकों का भी चालान किया। इसके साथ ही करीब 17 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया।
खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव ने बताया कि खान निरीक्षक के साथ राठ तिराहे, जलालपुर और चिकासी क्षेत्र में मौरंग का अवैध परिवहन करने वाले व ओवरलोड मौरंग लेकर चलने वाले ट्रकों के खिलाफ शिकंजा कसा गया। इस दौरान कुल 52 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 32 वाहन ऐसे थे जिनमें बिना रायल्टी के मौरंग का परिवहन किया जा रहा था। इसके साथ ही 20 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया। इन वाहनों का चालान करने के बाद करीब 17 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। खान अधिकारी द्वारा चलाए गए इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई और वाहन चालक लोकेशन लेते नजर आए।