सर्राफ व कपड़े की दुकान में हुई लाखों की चोरी का रहीमाबाद पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा

चोरी की घटना को भूलकर रहीमाबाद पुलिस अन्य मामलों में व्यस्त, थाने से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस को खुली चुनौती देकर चोरों ने घटना को दिया था अंजाम

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बीते 8 मार्च को थाने से 100 मीटर की दूरी पर सर्राफ व कपड़े की दुकान का शटर व चैनल काटकर बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी थी। घटना होते ही रहीमाबाद पुलिस सहित डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए थे। पीड़ित को जल्द ही चोरों को पकडकर इस घटना का खुलासा करने का अश्वासन दिया गया था। 26 दिन बीत गए लेकिन अभी तक इस मामले में रहीमाबाद पुलिस चुनौती देने वाले चोरों के करीब तो बहुत दूर की बात है उनके बारे में भनक तक नहीं लगा पाई है। जिसके चलते क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं।

रहीमाबाद थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हरदोई लखनऊ हाईवे किनारे वहाज ज्वेलर्स और सिराज क्लॉथ हाउस के नाम से सगे भाइयों की दुकाने हैं। बीते 8 मार्च को अज्ञात चोरों ने इन दोनों दुकानों के शटर व चैनल काटकर लाखों के जेवरात व नगदी समेट कर फरार हो गए थे। सुबह जब चोरी की घटना सामने आई तो रहीमाबाद थाना प्रभारी अनुभव सिंह सहित फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड टीम, क्राइम ब्रांच टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए थे और पीड़ित को अश्वासन दिया था कि जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन रहीमाबाद पुलिस इस घटना को भूलकर अन्य मामलों में व्यस्त नजर आ रही है। अभी तक चोरी का खुलासा तो दूर चोरी करने वाले चोरों का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई है। जिसके चलते क्षेत्र में बेखौफ चोर अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

रहीमाबाद पुलिस का चोरों को नहीं है कोई खौफ

जिस तरह से चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि रहीमाबाद पुलिस का चोरों को कोई खौफ नहीं है। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घंटो चोरी की वारदात करने वाले चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं था। सारा माल समेटकर चोर फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक सवेरे लगी। वैसे भी रहीमाबाद पुलिस निरंकुश साबित हो रही है। गस्त के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। इस संबंध में रहीमाबाद थाना प्रभारी अनुभव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम इस मामले में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button