गोरखपुर। खुद को भाजपा ईसाई मंच का राष्ट्रीय संयोजक बताने वाले लखनऊ के आर्थर कौकर ने राज्यमंत्री बनवाने का झांसा देकर बशारतपुर के डीआर लाल से 15 लाख रुपये ले लिए। तय समय बीतने के बाद राज्यमंत्री का पद न मिलने पर डीआर लाल ने रुपये मांगे तो आनाकानी करने लगा। एसएसपी के आदेश पर कैंट थाना पुलिस आरोपित के विरुद्ध रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
बशारतपुर में रहने वाले डीआर लाल ने कैंट थाना पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि लखनऊ के मीरानपुर पिनवत दरोगा खेड़ा बंधरा सिकंदरपुर में रहने वाले आर्थर कौकर से उनकी मुलाकात गोरखपुर में हुई।
आर्थर कौकर ने खुद को भारतीय जनता पार्टी का ईसाई मंच का राष्ट्रीय संयोजक बताया और प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से जुड़े लोगों के साथ अच्छा संबंध होने की जानकारी देकर भरोसे में लिया। उसने कहा कि राज्यमंत्री (चेयरमैन) बनवा देगा। इसके लिए 15 लाख रुपये लगेंगे।
भरोसा करके उन्होंने रुपये भेजने के लिए खाता नंबर मांगा तो आर्थर ने कहा कि कैश चाहिए। अपने रिश्तेदारों व मित्रों से उधार लेकर 13 अप्रैल, 2023 को उन्होंने शास्त्री चौक पर आर्थर कौकर को रुपये दे दिए। उस दिन वह गोरखपुर में एक राजनीतिक कार्यक्रम में आए थे।
तीन माह में राज्यमंत्री न बनने पर रुपये वापस मांगने पर आर्थर ने हीलाहवाली शुरू कर दी। एएसपी/सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।