सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा अर्जुनपुर व भदियासी में कराए जा रहे मनरेगा कार्य में तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक ,प्रधान व सचिव आपस में सांठ गांठ करके दोनो हाथो से पैसे कमाने का काम कर दे है, इनके पैसे की भूख के चलते सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना घोटाले की भेट चढ़ गई है। जन्हा प्रदेश के मुखिया उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दंभ भर रहे है, वही दूसरी और सरकार के मुलाजिम ही सरकार को छवि पर कालिख पोतने का काम कर रहे है।
ग्राम पंचायत गौरा अर्जुनपुर में
दिनांक 02/02/2024 को दो कार्य कराए जा रहे थे जिसमे क्रमश खजुरिया रोड से नदी तक मिट्टी पटाई कार्य इस कार्य में 6 मास्टर रोलो पर कुल 46 श्रमिक की डिमांड लगाई है व दूसरा चल रहा कार्य होजिया से बहोरी के खेत तक सर्वऋतु संपर्क मार्ग इसमें कुल 8 मास्टर रोलो पर 60 श्रमिको की डिमांड लगाई गई हैं और दोनो ही कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, इन दोनो ही कार्यो में सभी के सभी श्रमिक उपस्थिति दिखाए गए है किंतु अपलोड फोटो डाटा में स्पष्ट दिखाई दे रहा है की किस प्रकार से व्यक्तियों को आगे पीछे करके गिने चुने 10 से 12 श्रमिको की फोटो अपलोड की जा रही है वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत भदियासी में भी नरेगा के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है जिसकी स्थिति भी उक्त ग्राम पंचायत जैसी ही है, ग्राम पंचायत भदियासी में चल रहे कार्य मीरनगर की सीमा से ग्राम बिरैंचा की सीमा तक नाली खुदाई कार्य में सात मास्टर रोल अपलोड किए गए जिनकी संख्या(16629,16630,16631,16632,16633,16634,16635) है, इस पर 61 श्रमिको की डिमांड लगाई है जो सभी के सभी अपलोड मास्टर रोल पर उपस्थिति भी दर्ज की गई है अपलोड किए गए डाटा में बार बार एक ही फोटो को दिशा बदल बदल कर अपलोड किया गया है किंतु फोटो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है की अधिक से अधिक 10 श्रमिक ही कार्य कर रहे है, इन दोनो ग्राम पंचायतों ने अपलोडिंग शाम 5 बजे के आस पास की है जिससे की ये अपने कृत्य को सफलतापूर्वक अंजाम दे सके।
02/02/2024 को उक्त ग्राम पंचायत में कार्य कराया गया जिसका शासन देश के पत्रांक संख्या 737/2023- 24 में दिए गए आदेशों के मुताबिक एम एन एन एस एप पर फोटो अपलोड की गई लेकिन अपलोड की गई फोटो में जिम्मेदारों ने झोल किया जिसको एप के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरह जिम्मेदार शासन की आंखों में धूल झोंक रहे है, नियमानुसार श्रमिको की फोटो व उपस्थिति को दिन में दो बार अपलोड करना होता है और पहली अपलोडिंग सुबह 8 बजे से 12 बजे के मध्य करना आवश्यक है।
बताते चले कि
जारी पत्रांक संख्या 737/2023-24 के माध्यम से आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए जनपद के सभी खंड विकास व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया था की मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति एन०एम०एम०एस० एप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी व मौके की फोटो अपलोड की जाएगी, व अधिकारियों को निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवकों के द्वारा दिन में दो बार दर्ज की जाएगी। जिससे की हो रहे कार्यों का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके।
लेकिन जिमेदारो के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है, व रोजगार सेवक घर बैठकर ही घर बैठे श्रमिको को हाजिरी लगाने का काम कर रहे है ।
सूत्रों की माने तो विकास खंड परसेंडी की कोई भी ऐसी ग्राम पंचायत नही है जो घोटाले से अछूती हो सभी में जमकर घोटाला किया जा रहा है, सूत्र यह भी बताते है की नरेगा में हो रहे है घोटाले ब्लॉक पर बैठे उच्चाधिकारियों के संरक्षण में हो रहे है इसमें ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों को हिस्सा भेजना पड़ता है।