ग्राम पंचायतों में जमकर किया जा रहा मनरेगा श्रीमक हाजिरी घोटाला

विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत दुघरा, अकोहरा अजमतपुर, गुराईपुर, कैहमारा वजीरपुर, पगरोई में जिम्मेदारों की मिलीभगत से फर्जी हाजिरी घोटाला किया रहा है।

सीतापुर। मनरेगा कार्य में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक की मिलीभगत से घोटाले पर घोटाले किए जा रहे है, विकास खंड परसेंडी में प्रतिदिन एक दर्जन ग्राम पंचायतों में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, रोजगार सेवकों के द्वारा रात में हाजिरी लगाई जा रही है।
विकास खंड की ग्राम पंचायत कैहमारा वजीरपुर में चल रहे कार्य खेल मैदान के निर्माण कार्य में कई माह से काम बंद चल रहा है लेकिन फर्जी हाजिरी लगातार लगाई जा रही है, ये सारा कृत्य जिम्मेदारों की मिलिभगत से किया रहा है।
ग्राम पंचायत गुराईपुर में चल रहे कार्य हरिनाम के मकान से शिवसागर के खेत तक सर्वऋतु संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, इस कार्य में चार मास्टर रोल पर लगभग 40 श्रमिको की हाजिरी लगाई और मौके पर एक भी

श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया, ग्रामीणों ने बताया की यह कार्य कई दिनों से बंद चल रहा है।
ग्राम पंचायत दुघरॉ में लगातार बिना कार्य कराए ही हाजिरी लगा कर जिम्मेदार अपनी जेब भर रहे है, ग्राम पंचायत दुघरा में सौगद्दी तालाब की खुदाई कार्य में भी फर्जीवाडा किया जा रहा है, रोजगार सेवक के द्वारा सात मास्टर रोल पर लगभग 69 श्रमिको की हाजिरी लगाई जा रही है। सूत्रों की माने तो कई दिन से काम बंद चल रहा है लेकिन फिर भी ऑनलाइन डाटा अपलोड किया जा रहा है, किसी को पता न चल सके इसलिए रात को चोरी चुपके से हाजिरी दर्ज का घोटाले को अंजाम तक बखूबी पहुंचाने का काम किया रहा है।

ग्राम पंचायत पगरोई में चल रहे कार्य प्रमोद के खेत से बाबू के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर चार मास्टर रोल पर 40 श्रमिको की हाजिरी लगाई जा रही है, लेकिन प्रतिदिन कार्य सिर्फ 10 के आस पास ही श्रमिक करते है, दिन बुधवार को मौके पर सिर्फ सात श्रमिक ही कार्य करते हुए पाए गए, कार्य करते हुए एक श्रमिक ने बताया की सात लोग है कल 11 लोग काम कर रहे थे, प्रतिदिन इसके आस पास ही आते है किसी दिन एक दो बढ़ भी जाते है और किसी दिन इससे भी कम हो जाते है।
ग्राम पंचायत अकोहरा अजमतपुर में चल रहे कार्य नवाबपुर में डेन पुलिया से रामेश्वर के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य पर सात मास्टर रोल पर लगभग 70 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई, लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया

Related Articles

Back to top button