मनरेगा: मनरेगा ऐप पर बच्चों का काम करते फोटो किया अपलोड हुई शिकायत

सिद्धौर बाराबंकी। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी मनरेगा जैसी अति महत्वाकांक्षी योजना में भी बच्चों से काम कराया जा रहा है । व डंके की चोट पर बाकायदा फोटो भी एनएमएमएस पर अपलोड किया जा रहा है शिकायत के बाद भी संबंधित अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ।
मनरेगा में बाल मजदूरी कराने का ताजा मामला विकास खंड बनीकोडर की ग्राम पंचायत हाजीपुर का है ।यहां के बदलू गौतम के दरवाजे से फूलचंद्र के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है ।इस कार्य में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की सांठगांठ से बच्चों से काम कराया जा रहा है ।इतना ही नहीं काम करते हुए इन नाबालिग बच्चों का फोटो भी एप पर डाला जा रहा है ।बावजूद इसके इस अवैध कार्य का अब तक किसी ने संज्ञान नही लिया है ।सूत्रों का कहना है कि ये सारा फर्जीवाड़ा बीडीओ के संरक्षण में हो रहा है ।गांव के लोगों के अनुसार अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते प्रधान जॉब कार्ड धारकों को काम देने के बजाय बच्चों से काम करवा रहे हैं ।मामला संज्ञान में आने पर सर्वेश तिवारी ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है । वायरल फोटो मनरेगा हाजिरी ऐप पर अपलोड हैं।

Related Articles

Back to top button