मेलार्थियों के पहुंचने से मीना बाजार हुआ गुलजार

परिवार संग पहुंचकर लोगों ने जमकर की खरीदारी

बलिया। महर्षि भृगु की धरती पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन से चल रहा ऐतिहासिक ददरी मेला धीरे-धीरे अपने शबाब पर पहुंचने लगा है। लेकिन मेला में मूलभूत समस्याएं दूर नहीं हो पा रही हैं। इससे मेले में आने वालों के साथ दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को मीना बाजार में चहल-पहल रही। परिवार संग पहुंचे लोगों ने खरीदारी की और जलेबी, छोला, डोसा आदि का भी स्वाद चखा।

गुरुवार की सुबह मौसम खराब होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग परिवार के साथ पहुंच गए। इसके बाद मौसम चढ़ने के साथ धीरे-धीरे चहल-पहल बढ़ने लगी। लोगों ने आनंद के साथ ही नाश्ता किया। शाम होते ही वे मेला से अपने घर की तरफ चल दिए। मेले में श्रृंगार के सामान की खरीदारी महिलाओं ने की। इससे दुकानों पर भीड़ लगी रही। ठंड में इजाफा होने के कारण लोग अब ऊनी कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं। मेले में प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उचक्कों की सक्रियता ने बढ़ाईं मुश्किलें
बलिया। ददरी मेला के मीना बाजार में इन दिनों उचक्कों व ठगों की सक्रियता बढ़ गई है। इन सभी ने अभी कई लोगों पर हाथ साफ कर दिया है। गुरुवार को भी उचक्के एक महिला का पर्स लेकर भाग निकले। पुलिस की गतिविधियां धीमी होने से आए दिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। वहीं दुकानदार भी अपने सामान को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दुकानदारों ने पुलिस सुरक्षा बेहतर करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button