बढ़ते प्रदूषण को काबू करने करने के लिए मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर : बढ़ते प्रदूषण पर लोग लगाने के लिए सोमवार को भारतीय मजदूर संघ ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रदूषण रोकने की मांग की है। ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक विनय सिंह चंदेल, कार्यकारी अध्यक्ष शिवशरण सिंह, मंत्री अत्री शर्मा, सूरजभान, नगर पर्यावरण प्रमुख रमाशंकर शुक्ला, महेश कुमार सैनी, महेश, अंकित यादव, आशीष गुप्ता, धर्मराज, लल्लूराम भारती, दिनेश समेत अन्य लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सभी प्रमुख नगरों के प्रमुख स्थलों पर प्रदूषण का स्तर दर्शाने वाला इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगाया जाए। साथ ही नदी नालों के पानी को प्रदूषित होने से बचने के लिए उचित उपाय किए जाएं। अनावश्यक पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक लगे, सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामानों के बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए तथा जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सरकारी एवं निजी आवास, सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कार्यालय में रूफटाप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा के जल को भूजल में रिचार्ज करने की व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Back to top button