परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं के लिए शुद्ध ठंडे जल की व्यवस्था न होने के कारण जताया आक्रोश एवं प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बाँदा| जेएन डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में हजारों संख्या में परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं के लिए शुद्ध ठंडे जल की व्यवस्था न होने के कारण जताया आक्रोश और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा व 2 दिन के अंदर ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था कराए जाने की चेतावनी दी, इस मौके पर छात्र नेता शैलेंन्द्र कुमार वर्मा ने कहा छात्र छात्राओं द्वारा जो महाविद्यालय को शुल्क दिया जाता है वो प्राचार्य व कुल सचिव की जेब भरने के लिए नहीं बल्कि महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की मूल बहुत सुविधाओं के लिए दिया जाता है,यह समस्या जल्दी ठीक नहीं होती तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे,इस मौके पर छात्र नेता साजिद डॉलर ने कहा भीषण गर्मी में जल भोजन से ज्यादा महत्वपूर्ण है तत्काल ठंडे पानी की सुविधा होनी चाहिए,योगेंद्र पाल,शिवा शुक्ला,सचिन वर्मा,दिव्यांशु त्रिपाठी, मुस्कान,कोमल,लक्ष्मी,काजल,प्रिया व स्नेहा व अन्य सभी लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button