माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ पदाधिकारियों ने पीएम को भेजा रजिस्टर्ड ज्ञापन

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद बाराबंकी द्वारा प्रदेश मंत्री/सरंक्षक शिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में नव वर्ष पर जनपद के सभी सम्मानित शिक्षणेत्तर साथियों को डायरी व कैलेण्डर देकर बधाई दी एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में पीएम को रजिस्टर्ड ज्ञापन भेजा।उक्त भ्रमण कार्यक्रम जिलाध्यक्ष नीरज पाण्डेय एवं जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष नीरज पाण्डेय , जिला मंत्री पवन कुमार वर्मा , जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के साथ जिला कोषाधिकारी अमित कुमार सिंह को डायरी एवं कैलेण्डर देकर नव वर्ष की बधाई के साथ माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विभिन्न प्रकार के भुगतान समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिसके विषय में उन्होंने अति शीघ्र निराकरण करने का पूर्ण आश्वासन दिया। विद्यालय भ्रमण में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माईलपुर,वारसी इण्टर कालेज देवां ,आजाद इण्टर कालेज फतेहपुर , नेशनल इण्टर कालेज फतेहपुर , किसान इण्टर कालेज भगौली तीर्थ ,जागृति इण्टर कालेज सूरतगंज बाराबंकी का भ्रमण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबोधित ज्ञापन भेजा।

Related Articles

Back to top button