कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने नवीनीकरण तथा मानदेय का भुगतान कराने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

———————————

 परिवार के भरण – पोषण को ध्यान में रखते हुये नवीनीकरण तथा मानदेय का भुगतान कराने को लेकर सोमवार को जिले के सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र प्रभारी ईटी सेल डीके सिंह को ज्ञापन सौंपा।कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कृषि विभाग में पारदर्शी किसान सेवा योजनान्तर्गत जनपद स्तर साथ ब्लाक स्तर पर कार्यालय उप कृषि निदेशक व ब्लाकों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सेवाप्रदाता के माध्यम से वर्ष क्रमशः 2014 और 2015 में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात किये गये थे। जिसके अन्तर्गत हमारे द्वारा किसान पंजीकरण , बीज , खाद , रसायन व यंत्रो की डीबीटी का कार्य तथा इसके अलावा अन्य कार्य को हमारे द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ निष्पादित किया गया है। वर्ष 2019 में मा 0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना पीएम किसान में भी पूर्ण मनोयोग से पूरी निष्ठा के साथ रात दिन कार्य करके सफल बनाने में भी हम लोगों द्वारा सहयोग दिया गया है। इसके बाद मई 2023 को लखनऊ में स्थित निदेशालय स्तर से वीडिओ  कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदीय उप कृषि निदेशकों को अवगत कराया गया कि 31 मार्च 2023 के बाद पूर्व सेवाप्रदाता का अनुबन्ध विभाग द्वारा समाप्त कर दिया गया है और उनके द्वारा  लगाये गये सभी कार्मिकों को लगातार कार्य करते रहने तथा उनके मानदेय देने के शासन स्तर से निर्णय लिए जाने की बात को बताया गया है । जिसके सम्बन्ध में कृषि निदेशक कार्यालय के पत्रांक सं०- कम्प्यूटर – 241 / 2023-24 / 90 VOL – 3 लखनऊ दि ० 08 मई 2023 के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर के कार्य करने अथवा नहीं करने की सूचना मांगी गयी थी । लेकिन आज 5 माह व्यतीत होने के पश्चात भी हम लोगों का अभी तक नवीनीकरण नही किया गया है और न ही कोई मानदेय प्राप्त हुआ है कृषि निदेशालय स्तर से दिये गये आदेश के पश्चात हम सभी कार्मिकों द्वारा निरन्तर विभाग के सभी कार्य सम्पादित किये जा रहे है ।

Related Articles

Back to top button