ऋषिकेश शर्मा
लखीमपुर खीरी: ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र के समस्त पंचायत सहायकों ने ग्राम प्रधानों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार व समय से मानदेय ना मिलने के संबंध में ब्लाक परिसर में ब्लाक का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन कर ऑडियो पंचायत को ज्ञापन दिया।
जिसमे बताया गया विकास खण्ड-बिजुआ की कई ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के द्वारा पंचायत सहायकों को बिना किसी कारण बेवजह परेशान किया जा रहा है तथा उनका मानदेय भी समय से नहीं दिया जा रहा है। रक्षाबन्धन का पर्व निकट है फिर भी अभी तक कई पंचायत सहायकों का मानदेय पिछले 5-6 महीनों से नहीं दिया गया है।
वही ग्राम प्रधान जहान पुर दिनेश कुमार पर आरोप लगाया है कि बीती 26 अगस्त दिन शनिवार को ग्राम पंचायत-जहानपुर में तैनात पंचायत सहायक-संजीव सरन शाम 5:39 सचिवालय को बन्द करके घर जा रहे थे तभी रास्ते में ग्राम जहानपुर के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने संजीव सरन को बेवजह गाली दी तथा मारपीट करने लगे। आरोप है पूर्व में भी कई बार प्रधान दिनेश कुमार के द्वारा पंचायत सहायक-संजीव सरन को जान से मारने तथा नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जा चुकी है पीड़ित संजीव सरन पंचायत सहायक ने एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल किया है। पीड़ित संजीव सरन का मानदेय भी पूर्व 6 माह से नहीं दिया गया है। ज्ञापन देकर पीड़ित ने एडीओ पंचायत से प्रधान के विरूद्ध विधिक विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत जहानपुर दिनेश कुमार ने बताया कि जितने दिन कार्य किया है उसका पेमेंट उनके खाते में जा चुका है। जो आरोप हम पर लगाए जा रहे वो निराधार है, उनका 11महीने का अनुबंध था जो पूरा हो चुका है उसे पुनः रिनुवल नही कराया गया है। जो वीडियो वायरल हुआ है उस वीडियो में देखा जा सकता है हम उसमे हाथा पाई नही कर रहे है केवल छुड़वा रहे हैं और पंचायत भवन में कुछ कार्य होने थे,समय शेष था इसलिए हम खोलने को बोल रहे थे। जो एक प्रार्थना पत्र कोतवाली फूलबेहड़ में भी दी गई है जो की निराधार है। उचित जांच होनी चाहिए यदि मैं दोषी हूं तो सजा के लिए तैयार हूं। सहायक विकास अधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी आयेंगे, जो प्रार्थना पत्र मुझे मिला है वो उनको दे देंगे। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ही जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।