बीकेटी लखनऊ| राजधानी के चिनहट धावा गांव में क्रांतिकारी किसान यूनियन लखनऊ के द्वारा केंद्रीय ट्रेड यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा के अखिल भारतीय आवाहन का समर्थन किया गया। वही यूनियन के द्वारा देवा रोड चिनहट स्थित टाटा मोटर्स में अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई। ज्ञापन में यूनियन के द्वारा 22 सूत्रीय मांगे भी की गई। उनकी मांगों में टाटा मोटर्स लिमिटेड में प्रत्येक पट्टे पर दो लोगों को पक्की नौकरी दिलाने शिक्षा स्वास्थ्य एवं विकास संबंध में किया गया वादा पूरा करने ठेकेदारी प्रथा को बंद करने। बिजली कर्मचारियों अधिकारियों ठेका मजदूरों के खिलाफ हड़ताल के दौरान की गई सभी कार्रवाई वापस ली जाए तथा निकल गए सभी ठेका मजदूरों कर्मचारियों अधिकारियों को पुनः सेवा में बहाल किया जाए सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण बंद करने स्वास्थ्य जैसी मौलिक सेवाओं का निजीकरण बंद करने एवं फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा सभी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद करने असंगठित क्षेत्र की महिलाओं पुरुषों को कामगार की मान्यता देने परिचालक पल्लेदार आदि तमाम कामगारों के वेतन तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाने सरकारी विभागों को बेचने वाली नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना बंद करने जैसी मांगे की गई। वहीं बैठक में यूपीएसआईडीसी के द्वारा टाटा के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन के परिपेक्ष में वादा पूर्ण ना किए जाने का भी आरोप लगाते हुए नौकरी दिलाई जाने की भी मांग की गई तथा बैठक में ज्ञापन लेने पहुंचे थाना प्रभारी को जिला अध्यक्ष एकादशी यादव राज्य कमेटी सदस्य रामरतन यादव के द्वारा दिया गया इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री पवन कुमार जिला महामंत्री पंकज एवं जिला प्रभारी लखनऊ दिनेश कुमार रावत सहित तमाम किसान एवं पदाधिकारी सम्मिलित रहे।