परीक्षा को रद्द कराकर पुनः परीक्षा कराने की मांग
बलिया। बीते 17 और 18 फरवरी को हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभ्यर्थी सकते में हैं। वर्षों से मेहनत करके पुलिस में भर्ती होने की तमन्ना देख रहे अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी फिरता दिख रहा है। इस मामले में बुधवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने छात्र नेता आदित्य कुमार के नेतृत्व में एसडीएम रवि कुमार पासवान को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में मांग किया है कि अभ्यर्थी, विगत वर्षों से अथक परिश्रम करके अपना भविष्य बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत थे। प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा कराने की घोषणा हुई तो उन्होंने रात दिन एक कर दिया। परीक्षा संपन्न होने के बाद जब सोशल मीडिया पर कुंजी सहित पेपर वायरल हुआ तो उन्हें विश्वास नहीं था। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद पेपर लीक होना बेहद ही गंभीर विषय है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन के मुताबिक इस मामले में संज्ञान लेकर परीक्षा को पूर्णतः रद्द करके पुनःपरीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की गई है।