बकाया मानदेय को लेकर प्रेरक संघ ने सांसद को दिया ज्ञापन

सिधौली सीतापुर। ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य की अगुवाई में प्रेरक संघ सिधौली ने नवनिर्वाचित गठबंधन इंडिया सांसद मोहनलाल गंज आर. के. चौधरी. को बकाया मानदेय भुगतान व सेवा बहाली को लेकर दिया ज्ञापन सांसद ने दिया आश्वासन संसद सत्र में प्रमुखता उठाएंगे प्रेरक समस्या । बताते चले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा संचालित साक्षर भारत मिशन 2012 , योजना अंतर्गत पूरे देश मे वर्ष 2012 से 15+ वय वर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों निरक्षरो को साक्षर करने के लिए करीब 5 लाख प्रेरकों का चयन उच्य शिक्षा के आधर पर ग्राम पंचायत स्तर पर एक महिला व एक पुरूष किया था। जिससे जहाँ एक देश के करीब 5 लाख बेरोजगारो को रोजगार मिला वही दूसरी तरफ योजना के अनुसार प्रतिवर्ष ग्राम पंचायत में परीक्षा करा कर भारी सँख्या में निरक्षरो को साक्षर किया गया व प्रमाण पत्र वितरण किये गए

प्रेरकों के सहयोग में 10 निरक्षरो पर एक वालेंटियर पद का भी चयन किया गया । जिससे योजना के अनुसार देश से साक्षरता स्तर बढ़ सके । उक्त क्रम में उत्तर प्रदेश में करीब 1 लाख 19 हजार व जनपद सीतापुर में करीब 2100 बेरोजगारो को साक्षर भारत मिशन 2012 , योजना के तहत प्रेरकों को रोजगार मिला , 31 मार्च 2018 तक योजना संचालित रही , व तत्कालीन आदेशानुसार अग्रिम आदेश तक योजना रोके जाने के आदेश जारी किए गए । जिससे जहाँ एक तरफ देश के करीब 5 लाख प्रेरक पुनः बेरोजगार हुए वही दूसरी तरफ योजना में कार्य कराने के कारण उम्र निकल जाने अन्य क्षेत्रों में कार्य करने के मौके भी निकल गए, साथ ही कार्य के बदले दिया जाने वाला मानदेय भी ब्लाक अनुसार करीब 27 से 40 माह तक नही दिया गया । जिससे प्रेरक आर्थिक संकट से प्रभावी हुए । प्रेरकों के सगठनों द्वारा जिला स्तर से लेकर मानव संसाधन मंत्री तक कई बार ज्ञापन व पत्रों के माध्यम योजना बहाली व मानदेय भुगतान की मांग की लेकिन आश्वसन ही हाथ लगा । प्रेरक जिलाध्यक्ष दुर्गेश सिंह के अध्यक्षता में पूर्व सांसद के नेतृत्व बीते 6 वर्षो में कई बार प्रेरकों की आवाज ब्लाक से लेकर दिल्ली तक उठाई गई, लेकिन प्रेरकों की संख्या मात्र जनसभाओं में भीड़ बढ़ाने व भीड़ का अंग बनकर रह गई समस्या का समाधान नही मिला । हर तरफ से हताश प्रेरक समय के इंतजार में रहे और एक बार पुनः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा संचालित योजना पर विश्वास जताते हुए ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य की अगुवाई में सिधौली प्रेरक संघ द्वारा , बकाया मानदेय व सेवा बहाली हेतु गठबंधन इंडिया सांसद आर के चौधरी को ज्ञापन दिया गया , जिससे योजना बहाली व बकाया मानदेय मिल सके व देश के 5 लाख प्रेरकों को पुनः रोजगार मिल सके । उक्त अवसर पर ओमप्रकाश मौर्य, अकील अहमद,
मो० गुफरान, खुशाल, बजरंग मौर्य आदि प्रेरक मौजूद रहे ।

साक्षर भारत मिशन 2012 , योजना अंतर्गत देश के 5 लाख बेरोजगारो को रोजगार दिया था ,आज वह पुनः बेरोजगार है गठबंधन इंडिया का मुख्य उद्देश्य है रोजगार आने वाले संसद सत्र में प्रेरकों की समस्याओं को उठाया जाएगा जिसमे बकाया मानदेय, सेवा बहाली का मुद्दा प्रमुखता से रखा जयेगा ।

Related Articles

Back to top button