स्मार्ट गन्ना किसान से किसान बने सहकारी गन्ना विकास समितियों के सदस्य

पीलीभीत। गन्ना विकास परिषद बीसलपुर पीलीभीत के ग्राम बढ़ेपुरा मे कृषक सर्वेश कुमार पुत्र सोहन पाल के प्लाट का सर्वे निरीक्षण ख़ुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया । प्लाट की भुजाओं की माप पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण क्रमशः 28 मीटर, 30 मीटर , 43 मीटर एवं 47 मीटर तथा गन्ना क्षेत्रफल 0.133 हेक्टेयर श्री अनुभव सर्वे कर्मी द्वारा दर्ज किया गया था । इसी प्लॉट की क्रॉस जाँच फीते से नाप कर करायी गयी तो गन्ना क्षेत्रफल मे कोई भिन्नता नहीं आयी l

जिला गन्ना अधिकारी द्वारा किसानो को बताया गया कि जो किसान पहली बार गन्ना बोये है वह गन्ना विकास समिति की ऑनलाइन सदस्य्ता अवश्य ले ले l नया सदस्य बनने के लिये समिति पर जाने की अवश्यकता नहीं है l नया सदस्य बनने के लिए अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है l किसान भाई इससे पहले समिति की सदस्य्ता ले ले l समिति के विधिक सदस्यो को चीनी मिलो मे गन्ना आपूर्ति की सुविधा दी जायेगी l जनपद मे 4 गन्ना विकास समितिया है l

सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर एवं मझोला। जनपद की चीनी मिल पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर एवं बीसलपुर के साथ साथ बरेली जनपद की फरीदपुर चीनी मिल, शाहजहांपुर की निगोही, मकसूदापुर, लखीमपुर जिले की गुलरिया एवं संपूर्णानगर के दो लाख से अधिक गन्ना किसान इन चारो गन्ना विकास समितियों के माध्यम से अपने गन्ने की आपूर्ति विभिन्न चीनी मिलो मे करते है l जनपद के सभी सचिवों एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षको को निर्देश दिये गये है कि वह किसानो को गन्ना समितियों की सदस्यता दिलाने हेतु ग्राम स्तरीय गोष्ठी, पम्पलेट, लीफलेट, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करे l इस अवसर पर धर्मेंद्र दुबे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर,चीनी मिल बीसलपुर के गन्ना विकास निरीक्षक राजवीर सिंह, अमरनाथ द्विवेदी गन्ना किसान सुधीर कुमार, सत्यपाल, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, शिव ओम, राम गोपाल, माखन लाल एवं पवन कुमार उपास्थित थे।

Related Articles

Back to top button