पटना। देश में विपक्ष के कई नेताओं के आईफोन हैक होने का दावा करने के बाद राजद ने मंगलवार को केंद्र सरकार को चुनौती दी है। राजद (RJD) ने कहा है कि सरकार कहे कि ये अलर्ट गलत है। राजद ने सरकार से इस मामले में सफाई देने की भी मांग की है। वहीं, आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजने के मामले पर भी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल, महुआ मोइत्रा, शशि थरूर, राघव चड्ढा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने बीती रात (सोमवार रात) फोन निर्माता की ओर से चेतावनी दी गई है।
यह चेतावनी फोन को हैक किए जाने से जुड़ी है। इसमें बताया गया है सिर्फ विपक्ष के नेता ही नहीं कुछ पत्रकारों के भी फोन को निशाना बनाया गया है।
राजद की सरकार से मांग
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार कहे कि ये अलर्ट गलत है… ये क्या हो रहा है? आक्रामक राजनीति के तहत डिजिटल दुनिया बना रहे हैं?
आप देखना चाहते हैं कि कौन किससे बात कर रहा है, क्या बात कर रहा है? सरकार की ओर से सफाई आनी चाहिए, इसके लिए एक मंत्रालय भी है, वे क्या कर रहा है?
बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना (यूबीटी) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा का कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल को समन पर भी राजद खफा
इधर, आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन से राजद खफा है। राजद सांसद मनोज झा ने मंगलवार को इस मामले में कहा कि ईडी का नहीं भाजपा का नोटिस मिला है। हमने ईडी, सीबीआई, आईटी बोलना बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नोताओं ने तय कर लिया है कि हमें सिर्फ भाजपा से नहीं इन संस्थाओं से भी लड़ना है। इन्होंने अपने चरित्र हनन का खुद से गवाह बनना स्वीकार किया है।