पुलिस लाइन सभागार में अभियोजन निदेशालय के साथ बैठक

बदायूं । पुलिस लाइन सभागार में अभियोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा एक विधिक कार्यशाला आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला मे संसद द्वारा पारित तीन नए कानूनों के विषय में अभियोजन विभाग तथा पुलिस बल के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। नये कानून पहली जुलाई 2024 से लागू होने हैं। उक्त कार्यशाला में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बदायूं श्री जयहिन्द त्रिपाठी नें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 ,एपीओ श्री अभिषेक मिश्रा नें भारतीय न्याय संहिता 2023, एपीओ श्री दीपेन्द्र सेंगर ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के विषय में प्रतिभागियो को विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस पी सिटी श्री ए के श्रीवास्तव ने की। कार्यशाला के समापन के अवसर पर संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री राकेश चन्द्र पाण्डेय नें अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नवीन विधियों पर ऐसी कार्यशाला आगे भी नियमित अन्तराल पर कराते रहने की बात कही गई। पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रतिभागियों ने कार्यशाला को बहुत ज्ञानवर्धकऔर उपयोगी बताया गया।

Related Articles

Back to top button