जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत विकास कार्यों को पूर्ण किये जाने व आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित सन्दर्भों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण हेतु की गई बैठक

बाँदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत विकास एवं राजस्व कार्यों को पूर्ण किये जाने तथा आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित सन्दर्भों का समय से गुणवत्तायुक्त निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन स्तर पर सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा की जा रही है,इसलिए सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत विकास एवं राजस्व तथा सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने विभाग की प्रगति को प्रतिदिन चेक करें और शासन की अपेक्षानुसार बेहतर कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को बेहतर बनायें।

उन्होंने अपने विभागीय लक्ष्यों को शत्-प्रतिशत रूप से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी विभागीय कार्य पूर्ण किये जा रहे हैं, उसकी प्रगति प्रतिदिन पोर्टल पर फीड-अपलोड करायें।उन्होंने निर्देश दिये,कि जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति कम पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये,कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्रकरण समय से गुणवत्तायुक्त निस्तारण करायें,कोई भी प्रकरण डिफाल्टर न होने पाये तथा सन्दर्भों के निस्तारण के पूर्व शिकायतकर्ता से भी सम्पर्क कर निस्तारण से अवगत कराते हुए संतुष्ट किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम डैशबोर्ड को प्रतिदिन देखें और यदि प्रगति लाने में कोई समस्या हो तो अपने विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत करायें तथा उनके स्तर से पत्र भी प्रेषित करें। उन्होंने राजस्व एवं विकास कार्यों की सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को पन्द्रह दिनों के अन्दर विभागीय कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के कडे निर्देश दिये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,परियोजना निदेशक डीआरडीए डीसी मनरेगा तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित।

Related Articles

Back to top button