निष्पक्ष प्रतिदिन बीकेटी लखनऊ
राजधानी लखनऊ की तहसील बीकेटी में बक्शी का तालाब क्षेत्र में संचारी रोग के उन्मूलन के लिए उपजिलाधिकारी बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में बख्शी का तालाब ब्लॉक में विभागीय बैठक आयोजित की। जिसमें एसडीएम बीकेटी ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा। ।
एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग जो कार्यक्रम का नोडल विभाग है से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिया। निर्देश में पंचायती राज विभाग को झड़ियों की कटाई ,नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान की आवश्यकता है,उथले हैंड पम्पो का प्रयोग न किया जाय ।
उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उथले हैंड पम्पो पर ‘यह पीने योग्य नही है ‘लिखवाया जाय। नए सुअर बाड़ो की लिस्ट उपलब्ध कराई जाय,सुअर बाड़ो को मानव आबादी से दूर रखा जाय। प्राथमिक विद्यालयों में ओआरएस रखवाया जाय।
उपजिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उन विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराए जाएं जिसमे शौचालयों टाइल्स नही लगे हैं ।स्कूल खुलने से पूर्व टाइल्स लगा दिए जाएं।मच्छर रोधी पौधे लगवाए।
जिला अधिकारी लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिन भूखण्ड मालिको के प्लाट खाली हैं और जलभराव गंदगी है उन भूखण्ड स्वामियों से प्लाट की सफाई
में आने वाला खर्च वसूला जाएगा।
आभा आईडी के माध्यम से संचारी दस्तक की फीडिंग होनी है।कार्यक्रम के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर आशा आंगनबाड़ी एनम अपने साथ ओआरएस लेकर चलेंगी। निर्देश दिया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएँ।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर जे पी सिंह, खंड विकास पूजा पांडेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी सैलजा मिश्रा, कृषि विभाग से प्रभात चौधरी पी पी एस, नगर पंचायत से सीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, बेसिक शिक्षा से प्रीति बीईओ ,पशु चिकित्सा विभाग से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार , डब्ल्यू एच ओ से नृपेंद्र रस्तोगी, यूनिसेफ से महेश प्रसाद बीएमसी,अजीत यादव बीसीपी ,रवि मित्रा एच एस ,अरविंद सिंह , वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक बी के गौतम लखनऊ के साथ अन्य अंतरविभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।