डीएम की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधु की बैठक सम्पन्न

सैनिक बंधुओं के समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें अधिकारी-डीएम

गोण्डा : जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधु की बैठक एनआईसी में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे सैनिक कल्याण अधिकारी ने सैनिकों से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी सैनिकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिये उन्होंने कहा है कि सैनिकों के समास्याओं का समाधान तत्काल करवाया जायेगा। साथ ही सभी सैनिक बंधुओं से संवाद स्थापित किये तथा उनसे बात करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप सीधे हमारे सीयूजी नंबर पर बात कर सकते हैं।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी, सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी सहित सैनिक कल्याण से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button