परंपरागत व हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाएं जनपदवासी: डीएम
नहीं होगी कोई नई परंपरा की शुरुआत
बलिया। होलिका दहन और होली के त्यौहार को को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने इसमें एक-एक कर सभी शान्ति समिति के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनी और पूरी ज़िम्मेदारी के साथ समाधान कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। जनपद में होलिका दहन 24 मार्च की रात्रि में संपन्न होगा और 25 मार्च सुबह से दोपहर एक बजे तक रंग भरी होली का त्यौहार मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदवासी होलिका दहन और होली त्यौहार को परम्परागत, हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। जनपद में कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। कोई ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुँचे। कहा कि रंग के बजाय कीचड़ एवं अन्य रासायनिक सामग्रियों का प्रयोग कदापि न करें। यदि क़ानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हुआ तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने नगरपालिका व नगर पंचायतों के ईओ को होलिका दहन वाले स्थानों के लिए डीपीआरओ को समुचित साफ-सफाई एवं होली के दिन 12:00 बजे के बाद से पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिया कि होलिका दहन वाले स्थानों पर केबल वाले तार ना हो। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर नकली खोया, मिठाई, मेवा और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने एसीएमओ को सीएमओ के सामंजस्य से सभी सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों के डॉक्टरों और एंबुलेंस को सक्रिय रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट,सभी सीडीएम और सीओ को अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए शांतिपूर्वक होली के त्यौहार को संपन्न कराने का निर्देश दिया।
एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि गरिमा के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से ही यह त्यौहार मनाया जाए। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों को उनके यहां होने वाले होलिका दहन की सूचना अपने पास के थाने में अवश्य देने को कहा।