बैठक में प्राप्त हुए 32 प्रस्ताव, छाया रहा विद्युत, स्वास्थ्य और राशन का मुद्दा
हैदरगढ़ बाराबंकी। विकास खण्ड़ कार्यालय सभागार में शनिवार को खण्ड़ विकास अधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलावा विकास खण्ड़ अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह रहे। प्रमुख प्रतिनिधि ने आए हुए सभी गणमान्यों का स्वागत किया और क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पंचम राज्य वित्त आयोग 15 वां केंद्रीय वित्त आयोग मद में प्राप्त धनराशि से कराई जाने वाली कार्यो की योजना पर विचार के अलावा मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य योजना/लेबर बजट के अनुमोदन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित समूह, गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण एवं उनके रखरखाव, अमृत सरोवर के निर्माण और रखरखाव, बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों तथा आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ शौचालय एवं साफ सफाई कीटनाशक छिड़काव सहकारिता समाज कल्याण एवं कृषि विभाग के कार्यक्रम पर चर्चा की। बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख राजनारायण मिश्रा ने कहा की राशन वितरण के दौरान जनप्रतिनिधियों की सहभागिता नही ली जाती है। राशन में घटतौली कर गरीबों का राशन हजम किया जाता है।
कोटेदारो से पूछने पर जवाब मिलता है कि पूर्ति निरीक्षक को हर माह सुविधा शुल्क देना पड़ता है। वही सभा में मौजूद पदुमपुर चैबीसी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने डॉक्टर पर शारीरिक व मानसिक प्रताणना का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य कंेंद्र हैदरगढ़ में कराया था। इस दौरान डाक्टरों ने बाहर से दवा लिख दिया और दवा ना लाने पर बिना हमदर्दी के इलाज किया और जब हमने शिकायत किया तो उलटा हमे ही दोषी करार दे दिया गया। वही ग्रामपंचायत बेहटा प्रधान राम किशोर ने ब्लाक पर तैनात जेई पर बिना सुविधा शुल्क लिए स्टीमेट न बनाने की शिकायत दर्ज कराई। श्री मिश्रा ने कहा कि हजारो रूपए सैलरी पाने वाले जेई बिना शुल्क के काम नही करते। उन्होने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी लताड़ लताड़ लगाई। समस्त मामलो को सुनकर खंड विकास अधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने गांव की साफ सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा में नियमित तरीके से गांव की साफ सफाई करना सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारी पर कार्यवाही की जाय। इस मौके पर एडियो पंचायत संजय कुमार, एडीओ आईएसबी मोहित चतुर्वेदी, प्रधान संघ अध्यक्ष हनुमान द्विवेदी, रिशु सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, राम सिंह, जयराम, सचिव विंदराज यादव, हर्षित श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, ज्ञान सिंह, दिनेश प्रसाद, दीपक राजपुत, अजय यादव, चंद्रेश कुमार, उदय शुक्ला सहित सैकड़ो प्रधान व सदस्य मौजूद रहे।