शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की बैठक का हुआ आयोजन

बदायूं । शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन बंजरिया में किया गया। बैठक में शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा की गई तथा सुधा मिश्रा को जिलाध्यक्ष व मनीष कुमार को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक नवाचारों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु विषयगत कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के उद्देश्य व कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बदायूँ टीम की कार्य प्रणाली की सराहना की तथा सुधा मिश्रा को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन जनपद बदायूँ का जिलाध्यक्ष व मनीष कुमार महामंत्री, सरस्वती कोषाध्यक्ष, अंकित सक्सेना मंत्री आदि पदाधिकारियों को मनोनीत किया |

सभी मौजूद शिक्षकों ने अपने अपने नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महामंत्री मनीष कुमार ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है पूरी ईमानदारी व सजगता से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगा । जिलाध्यक्ष सुधा मिश्रा ने कहा नवचारों को साझा करने हेतु जनपदीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता पूनम लता सक्सेना व संचालन सुचिका वार्ष्णेय ने किया । बैठक में मनोज तोमर, संतोष सक्सेना, पंकज कुमार, अंकित सक्सेना, नीलम वार्ष्णेय, संध्या मौर्य, शशी वाला, याचना शुक्ला आदि सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button