बड्डूपुर (बाराबंकी)| आगामी आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली बड्डूपुर में सीओ फतेहपुर रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
सीओ ने आए हुए क्षेत्र के प्रधानों, बीडीसी, एवं सम्भात व्यक्तियों को बताया कि चुनाव में गांव के अंदर कई प्रकार के लोग रहते हैं। चुनाव में अगर कोई व्यक्ति माहौल को खराब करने का प्रयास करता है तो आप लोग उसकी तुरंत जानकारी थाना अध्यक्ष एवं हल्का दरोगा को बताएं। नाम बताने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। ज्योति वर्मा थाना प्रभारी ने ग्राम पंचायत हसुआ पारा सहित कई ग्राम प्रधान गणों से उनके बने प्राथमिक विद्यालय के बारे में जानकारी हासिल की और विद्यालय के अंदर जहां पर चुनाव के दिन मतदान होता है वह सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए विशेष बल दिया। जैसे की कुछ विद्यालयों के अंदर शौचालय पानी की व्यवस्था विद्युत व्यवस्था आदि सही सुचारू रूप से न होने के कारण सही करने के लिए विशेष रूप से कहा गया। इस अवसर पर रामकुमार कटिहार, राम शंकर यादव, अजेंद प्रताप सिंह संजय कुमार उपनिरीक्षक राम प्रकाश रावत, संजय कुमार, प्रमोद कुमार वर्मा, मोहम्मद खालिद, शिवानंद वर्मा, प्रमोद कुमार मौर्य, दिनेश चंद्र वर्मा उर्फ हाऊवा बाबा, मोहम्मद शकील, हरि ओम रावत, कुर्बान अली,रमेश चंद वर्मा, रमेश चंद्र गौतम शाहिद बहुत से लोग उपस्थित थे।