मतगणना को लेकर एनडीए घटक दलों की बैठक संपन्न

मतगणना को लेकर बनी रणनीति।

बाराबंकी। लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना के मद्देनजर भाजपा कार्यालय पर एनडीए घटक दलों की बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमे सभी घटक दलों के जिला अध्यक्ष एवम पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि एनडीए में शामिल दलों के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मतगणना के दिन एक साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पल्हरी चौराहा के निकट स्थित सूर्या ग्रीन्स लॉन में भाजपा सहित सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में 4 जून की सुबह 8 बजे पहुंचना होगा। कहा, मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनमानस में भी उत्सुकता है।कहा, नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

बैठक में सहयोगी दलों के पदाधिकारियों ने एक जुटता प्रदर्शित करते हुए मतगणना के दिन निर्धारित स्थल पर पूरे समय मौजूद रहने का संकल्प लिया।इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद,राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह,जिला अध्यक्ष अखिलेश वर्मा,सुभासपा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह वर्मा,अपना दल के सुरेश चंद्र गौतम, आरपीआई के आर एस कश्यप, लोकजनशक्ति पार्टी (आर) के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सैनी, जमीलुर्रहमान, संजय कश्यप, रामेश्वर निषाद, बृजेश कुमार कश्यप, रामगोपाल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button