जिला पंचायत में संपन्न हुई सदन की बैठक, वित्तीय कार्ययोजना की दी जानकारी

हमीरपुर : शनिवार को जिला पंचायत परिसर स्थित झलकारी बाई सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष जंयती राजपूत की अध्यक्षता में सदन की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त होने वाले शासकीय अनुदान तथा पंचम राज्यवित्त आयोग, पन्द्रहवां वित्त आयोग के अंतर्गत टाइड एवं अनटाइड फंड से प्राप्त होने वाली धनराशि तथा जिलानिधि में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिस पर विस्तृत चर्चा के उपरांत सदन द्वारा सर्वसम्मति से कार्य योजना अनुमोदित की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट व मूल बजट पर विस्तृत चर्चा के उपरांत सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। जिला विकास अधिकारी हमीरपुर द्वारा मनरेगा बजट प्रस्तुत किया गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। साथ ही गांवों में सीपी टैक्स लगाने की मंजूरी दी गई। वहीं अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को विकास खंड मौदहा एवं विकास खंड सुमेरपुर के क्षेत्रांतर्गत पारा रैपुरा में नाला निर्माण व सड़क निर्माण हेतु भेजे गए प्रस्तावों पर शीघ्रता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में राठ विधायिका मनीषा अनुरागी के साथ सदस्य हरिओम सिंह, अनुज कुमार, वासुदेव सिंह, अंजु पाल, रामदुलारी, सुमन, सुनीता रानी, संध्या, दीपा देवी, मदन कुमार, विजय कुमार, राम सजीवन तथा भा. पदेन सदस्य ब्लाक प्रमुख वीरनारायन मुस्करा, रामदुलारी राठ, चन्द्रिका सरीला, जयनारायण सिंह यादव सुमेरपुर, सुशीला देवी मौदहा तथा चन्द्रशेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अमित राज सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत, अभियन्ता जिला पंचायत, कर अधिकारी जिला पंचायत समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button