जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई

टिहरी: जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जल संस्थान एवं जल निगम की निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट एवं आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं के डीपीआर आदि के संबंध में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को ‘‘हर घर नल हर घर जल‘‘ योजना के कार्य प्राथमिकता एवं समयान्तर्गत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम स्तर पर रोस्टर वाइज बैठकें आयोजित करने, योजनाओ को समय अंतर्गत पूर्ण करने हेतु लेबर एवं मशीन बढ़ाते हुए कार्य करने तथा औचित्य पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन एवं हॉस्पिटल में पानी कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, प्रशिक्षु आईएएस आसीमा, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम आलोक कुमार सहित जल निगम एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button