आक्रोश मार्च तैयारी हेतु अटेवा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिए शिक्षकों का किया आवाहन

पेंशन हमारा कर्मसिद्ध अधिकार- राकेश मौर्या

बाबागंज बहराइच। एनपीएस/ यूपीएस के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 26 सितंबर को जनपद मुख्यालय पर आयोजित होने वाले आक्रोश मार्च को सफल बनाने हेतु अटेवा नवाबगंज ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज परिसर में आयोजित की गई। अटेवा नवाबगंज ब्लाक इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 26 सितंबर को जनपद मुख्यालय पर आयोजित आक्रोश मार्च में भारी संख्या में शिक्षकों के पहुंचाने हेतु आवाहन किया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य ने कहा की पुरानी पेंशन हमारा कर्मसिद्ध अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे। बैठक में सभी पदाधिकारीयों एवं शिक्षकों ने संकल्प लिया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली का निर्गत नही होता तब तक हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने हक अधिकार की लड़ाई तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए पेंशन पुरुष विजयबंधु जी के आह्वान पर हर आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे। बैठक में सरोज कुमार,रविंद्र कुमार,ध्यान सिंह,बृजभूषण वर्मा, शक्तिधर पाठक,सजल मिश्र, ओमप्रकाश वर्मा, संतोष कुमार मिश्र, अमित कुमार,रामसिंह यादव,आदित्य सिंह, निगार सुल्ताना, शिल्पा उपाध्याय, सालमा बेगम, अंजलि दीक्षित, सहित भारी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button