क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक, विधायक ने खींचा गांवो के विकास का खांका

विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, कई दिग्गज रहे मौजूद

बाराबंकी। शनिवार को विकास खण्ड सिद्धौर कार्यालय परिसर में मौजूद स्व. चन्द्रमौलि वर्मा के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, सपा के पूर्व सांसद रामसागर रावत सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। हैदरगढ़ भाजपा विधायक दिनेष रावत और ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने गांवो के विकास कार्यों की रुपरेखा तैयार की। जिसमें विधायक ने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से वादा किया कि हर गांव में विकास की किरण पहुंचेगी। शनिवार सुबह 11 बजे क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक सभागार में शुरु हुई। बैठक से पूर्व भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने नवनिर्मित चन्द्रमौलि वर्मा सभागार कक्ष का उद्घाटन किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियां ने हिस्सा लिया और बारी बारी से एजेण्डे के अनुसार, अपने अपने विभागों की जानकारियां उपलब्ध करायी। स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, विकास विभाग आदि के अधिकारियों ने अपने पिछले वर्ष के कार्यकाल का लेखा जोखा पेष किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक दिनेष रावत ने कहा कि ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पीड़ा मैं पहले से ही जानता हूं। ग्राम प्रधान के बाद ही मैं सभी लोगों के सहयोग से विधायक बना हूं। मेरे कार्यकाल में किसी भी गांव की उपेक्षा नही की जायेगी। हर गांव में विकास की किरण पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। उन्होने आगे कहा कि जब मेरी पत्नी आरती रावत ने ब्लाक प्रमुखी का चुनाव लड़ा था तो उस समय मैने वादा किया था कि जो भी क्षेत्र पंचायत सदस्य मेरे साथ में है सभी लोगों को बराबर काम मिलेगा। मुझे 88 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना बहुमूल्य मत दिया था और मैने जो कहा था वह करके दिखा दिया है। 66 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मैने लगभग 10 लाख का कार्य उनकी ग्राम पंचायत में करवाया है। ठेकेदारी प्रथा से दूर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खुद अपने मन माफिक कार्य करवाया। उन्होने आगे कहा कि अभी 22 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के गांवो का विकास नही हुआ है। लेकिन मेरा प्रयास है कि इन सभी के गांवो में जल्द ही विकास की किरण पहुंचे। उन्होने साफ शब्दों में कहा कि जिन लोगों ने मेरी पत्नी ब्लाक प्रमुख आरती रावत को मतदान नही दिया था वह लोग भी निराष न हो उनके भी गांवो में विकास किरण पहुंचाऊंगा। भाजपा विधायक ने आगे कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास का खांका खुद खींचा है। उन्ही के दिषा निर्देषन में ही मैने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का बीड़ा उठाया है। ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो लोग सरकार की योजना के लाभों से वंचित है वह निराष न हों जिनको अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिला है और पात्र हैं उनको भी जल्द ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास हो या फिर स्वच्छता मिषन के तहत शौचालय हो सभी को चिन्हित करके जल्द ही उनको सरकारी योजनाओं के लाभ से अच्छादित किया जायेगा। लगभग चार घण्टे चली क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतो में विकास मुद्दा उठाया। सभी लोगों को आष्वासन मिला कि परेषान न हो मोदी की गारण्टी है सबको योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। बैठक में मुख्य रुप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, दुग्ध संघ के अयोध्या मण्डल के अध्यक्ष मोनी सिंह वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोनी यादव, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह, एडीओ पंचायत ए.के. पटेल, सहित जिला पंचायत सदस्यों के अलावा ब्लाक के सभी ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ साथ सभी कर्मी मौजूद रहे।

बाक्स
मॉडल ब्लाक के रुप में पहचाना जायेगा सिद्धौर : पूजा सिंह
बाराबंकी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक को सम्बोधित करते हुए नवागत खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर लाना मेरी प्राथमिकता है मेरा प्रयास रहेगा कि सिद्धौर ब्लाक की पहचान पूरे प्रदेष में मॉडल ब्लाक के रुप में हो। उन्होने यह भी कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को एक वाहट्स्एप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा जायेगा और जो भी नई सरकारी योजनाएं शासन द्वारा आती हैं तो उनको सीधे ग्रुप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी। अब ग्राम प्रधानों को सचिवों के ऊपर आत्म निर्भर नही रहना पड़ेगा। उन्होने आगे कहा कि अभी मुझे चंद दिन ब्लाक की कुर्सी सम्भाले हुए हैं लेकिन मेरा वादा है कि आने वाले कुछ महीनों बाद ब्लाक का पूरा माहौल बदलकर रख दूंगी। ग्रामीणां को इसका एहसास भी हो जायेगा। उन्होने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी काम हो तो आप सीधे मुझसे आकर मिलें मैं आपकी समस्या का निदान अगर मेरे स्तर से होता है तो तत्काल कर दूंगी और अगर तहसील स्तर पर होता है तो समाधान दिवस पर जाकर आप लोगों की बात रखूंगी और अगर जिला स्तर पर होता है तो जिला स्तरीय बैठक में आप लोगों की बात उच्चाधिकारियों के सामने प्रमुखता से रखूंगी। गौरतलब हो कि नवागत खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह के तेवर देखकर लगता है कि विकास खण्ड सिद्धौर में जो गड़बड़झाला वर्षों से चल रहा था उन सभी में लगाम लग जायेगी।

बाक्स
विधायक का रिष्तेदार बताकर बच रहा था सीएचओ
बाराबंकी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जब सीएचसी प्रभारी डा. हरप्रीत सिंह स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी बता रहे थे तो उसी समय ग्राम पंचायत न्यौछना के प्रधान ने सदन के सामने यह बात रखी की मेरी ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य सेंटर तो खुला हुआ है लेकिन पिछले छः माह से वहां के सीएचओ कभी नही आते हैं वहां पर ताला बंद है। उन्होने यह भी कहा कि सीएचओ अपने आपको विधायक का रिष्तेदार बता रहा है। सीएचओ की पैरवी करते हुए डा. हरप्रीत सिंह ने कहा कि सीएचओ षिवकुमार रोज सेंटर पर जाता है और वहां पर बैठकर कार्य करता है। इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान और सीएचसी प्रभारी के मध्य वार्तालाप होने लगा। जिस पर भाजपा विधायक दिनेष रावत ने कहा कि न्यौछना के ग्राम पंचायत अधिकारी जनार्दन सिंह चौहान मौके पर जा करके सारी हकीकत से अवगत करायें। थोड़ी देर बाद में पता चला कि ग्राम प्रधान की बात सही थी उसके बाद में भाजपा विधायक ने सीएमओ अवधेष यादव को फोन करके सीएचओ के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए।

Related Articles

Back to top button