पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर में अटेवा पेंशन बचाओं मंच के सदस्यों की हुई बैठक

बलिया। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर में सोमवार की दोपहर अटेवा पेंशन बचाओं मंच के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें चिकित्सा विभाग के समस्त संगठन के पदाधिकारियों से 25 जनवरी को होने वाले मतदाता और पेंशन जागरूकता मार्च को समर्थन देने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडेय ने कहा कि वर्ष 2004 के बाद सरकारी शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों की पुरानी पेंशन समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गयी। जिसमें सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों के लिए कोई न्यूनतम पेंशन गारंटी और कटौती पर कोई न्यूनतम ब्याज की गारंटी नहीं है। जिससे सरकारी सेवकों में सामाजिक, आर्थिक असुरक्षा की चिंता बनी हुई है। इसी को लेकर अटेवा के बैनर तले लगातार आन्दोलतरत है। इसी क्रम में 25 जनवरी को मतदाता और पेंशन जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया है। जिसे जनपद के सभी संगठन के सदस्यों ने अपना समर्थन दिया है। बैठक में फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ पांडेय, हेमवन्त कुमार सिंह, अवधेश सिंह, अशोक सिंह, आरबी यादव, श्याम नारायण सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन पंकज कुमार पांडेय ने किया।

Related Articles

Back to top button