संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए बैठक आयोजित…

भनवापुर। ब्लाॅक सभागार में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आने वाले समय मेें चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में लापरवाही अक्षम्य है। सभी लोग समय से कार्ययोजना बना कर सीएचसी अधीक्षक सिरसिया के कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

बैठक के दौरान सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डाॅ. शैलेंद्र मणि ओझा ने उपस्थित बाल विकास, शिक्षा, पंचायती राज, विकास विभाग के साथ ही पशु पालन विभाग के जिम्मेदारों को बताया की एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच संचारी रोग नियंत्रण माह एवं 10 अप्रैल से तीस अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाना है। इस दौरान प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार पांडेय, सूर्यदेव सिंह, राजीव कुमार त्रिपाठी, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, अजीत कुमार, राम सागर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button