डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, पांच अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश

हमीरपुर : कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में अटल भूजल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला उद्यान अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के लिए जिलाधिकारी जालौन व कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव उद्यान को पत्राचार करने तथा अटल भूजल में खराब प्रगति होने के कारण उद्यान निरीक्षक जैनेंद्र तिवारी, सहायक उद्यान निरीक्षक पीयूष कुमार, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक प्रभुदयाल तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जेई मौदहा लघु सिंचाई (एमआई) का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत जनपद में सुमेरपुर मौदहा मुस्करा व सरीला विकासखंड की 57 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। इन चयनित ग्राम पंचायतों में योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर जल संरक्षण को बढ़ावा देकर भूजल स्तर को बढ़ावा दिया जाना है। इसके अंतर्गत सभी संबंधित विभागों का सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा। अटल भूजल योजना के संबंध में ग्राम विकास, उद्यान पंचायती राज, सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण सहित संबंधी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समयबद्ध तरीके से शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति माह फरवरी 2024 तक करने के निर्देश दिए। इस मौके जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button