मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस चल रहे मारा छापा, दवाएं सीज

बदायूं। मंडलीय टीम ने बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षकों की टीम ने छापा मार कर 50 हजार रुपये की दवाएं जब्त कर स्टोर को सीज कर दिया। साथ ही दवाइयों के पांच संदिग्ध नमूने लिए गए और मेडिकल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
संदीप कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक बबिता रानी औषधि निरीक्षक ने बुधवार को तहसील बिसौली की पुलिस बल के साथ अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर ग्राम रामपुरिया,थाना बिसौली में बिना वैध औषधि विक्रय लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की जिससेे लगभग 50 हजार एलोपैथिक औषधियां सीज की गई और पांच नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए।

Related Articles

Back to top button