मायावती ने इस्लामनगर में की जनसभा, सपा कांग्रेस पर बोला हमला

इस्लामनगर। सोमवार को करीब डेढ़ बजे बसपा सुप्रीमो मायावती हेलीकॉप्टर द्वारा इस्लामनगर के कंधरपुर पहुंची जहां से वो कार द्वारा मंच तक पहुंची उसके बाद वहां मौजूद जिला कोषा अध्यक्ष के.के. उपाध्याय ने मायावती को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया इसी के साथ मंच पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मायावती को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस्लामनगर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तीन लोकसभा क्षेत्र बदायूं,संभल,आंवला, के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए व‍िपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी किसी विरोधी पार्टी के साथ नहीं अपने बलबूते दमदारी से चुनाव लड़ रही है। टिकट वितरण में सर्व समाज को भागीदारी दी है। जिनको कामयाब बनाने के लिए पार्टी के लोग जीजान से लगे हुए हैं। आप लोगों को मालूम है, सपा के बारे में जब पार्लियामेंट और असेंबली का चुनाव होता है तो सपा का रवैया टिकट देने के मामले में किस प्रकार का होता है ये हिंदू भी जानते हैं मुस्लिम भी। ज्यादातर देिखने में ये आया है,जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा होती है और हिंदू आबादी कम होती है तो वहां पर सपा हिंदू को टिकट देती है और जहां पर हिंदू आबादी ज्यादा है, मुस्लिम आबादी कम है,वहां मुस्लिम समाज को टिकट देती है। ये है चरित्र सपा का है। बदायूं हो या आंवला। बदायूं में तो सपा ने यह तय किया है कि मुस्लिम आबादी कितनी भी ज्यादा क्यों न हो, चुनाव उनके परिवार का ही लड़ेगा।

आंवला में जहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां पर बीजेपी ने भी हिंदू प्रत्याशी खड़ा किया है। सपा ने भी हिंदू खड़ा किया है लेकिन जब सपा को लगा कि जब दो हिंदू खड़े हैं तो बीएसपी का मुस्लिम कैंडिडेट कहीं चुनाव न जीत जाए तो सपा ने हमारे उम्मीदवार का फर्जी फार्म-ए व बी लगाकर एक हिंदू को खड़ा करा दिया, ताकि बीएसपी का उम्मीदवार मैदान से हट जाए।मुझे जानकारी मिली तो इत्तेफाक से उस दिन मेरा कोई प्रोग्राम नही था, हमने सही तथ्य मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने रखे। उन्होंने हमारे साथ न्याय किया और हमारे कैंडिडेट का पर्चा बहाल हो गया है।

जहां तक संभल का सवाल है, संभल में मुस्लिम आबादी ज्यादा है, हमने मुस्लिम को टिकट दिया। वहां सुनने में ये आता है कि मुस्लिम समाज में अपर कास्ट को मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन हमने संभल से इस बार मौका दिया है। मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि टिकट देने के मामले में हम पक्षपात नहीं करते। जिसकी जितनी भागीदारी होती है हम उसे देते हैं।हालांकि आज यहां इकट्टा हुई अपार भीड़ व जोश देखकर मुझे भी काफी हृद तक भरोसा हो गया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आप लोग अपने प्रदेश में और लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का बेहतर रिजल्ट जरूर लाएंगे। इस मौके पर बदायूं लोकसभा प्रत्याशी हाजी मुस्लिम खान,आंवला लोकसभा प्रत्याशी सैयद आबिद अली,संभल लोकसभा प्रत्याशी हाजी सौलत अली,शमसुद्दीन राईन पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी, राजकुमार गौतम पूर्व मंत्री, हाजी अकबर हुसैन पूर्व मंत्री ,हरपाल सिंह पूर्व  विधायक, रणविजय सिंह पूर्व कोऑर्डिनेटर मुरादाबाद ,आरपी त्यागी जिला अध्यक्ष बदायूं, के .के. उपाध्यक्ष जिला कोषाध्यक्ष,मंडल कोऑर्डिनेटर हेमेंद्र गौतम,इस्लामनगर चेयरमैन पति हाजी मुशाहिद अली,डॉक्टर सत्यवीर जाटव समेत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button