मथुरा बाबा मेला प्रांगण इस वर्ष भी अवैध कब्जेदारी का शिकार

आगामी 12 दिसम्बर को होगा मेले का आयोजन

त्रिवेदीगंज -बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के तिलोकपुर गांव स्थित तपस्वी संत मथुरा बाबा की समाधि स्थल पर सैकड़ों साल से लगने वाला अगहनी मेला प्रांगण इस वर्ष भी अतिक्रमण का शिकार है। आगामी 12 दिसम्बर को मेले का आयोजन होना है।

सामाजिक साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था हंससभा के अध्यक्ष सुनील वाजपेयी शिवम् ने बताया कि बीते तीन चार साल से कनभरिया गांव के कुछ लोग मथुरा बाबा मेला प्रांगण में अवैध कब्जेदारी की नियत से गोबर के उपले व अण्डे पाथकर तथा घूर लगाकर मेला आयोजन में अवरोध पैदा करने की कुचेष्टा करते हैं। मेला आयोजन समिति के प्रबन्धक बब्बू सैनी के अनुसार बीते तीन सालों से लोनीकटरा पुलिस प्रशासन जब सख्ती करता है तब अतिक्रमण कारी मेला प्रांगण खाली करते हैं। इस वर्ष यहां बारह दिसम्बर को मेले का आयोजन होना है पर मेला प्रांगण में घूर लगाकर व उपले तथा कण्डे पाथकर कनभरिया गांव के कुछेक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। मेला आयोजन समिति द्वारा प्रांगण खाली करने को कहें जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने मेला प्रांगण अभी तक खाली नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button