14 दिसम्बर को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आपदाओं से बचाव हेतु दिया जाएगा प्रशिक्षण

बदायूँ । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है जिलाधिकारी के आदेशानुसार विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद की 1037 ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता पैदा करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तहसील कार्यालय के सभागार में सम्पन्न कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान/ प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव राजस्व कानूनगो लेखपाल को 50-50 के बैंच में जनपद स्तर पर उपलब्ध मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। जनपद स्तर पर प्रत्येक मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिदिन 50-60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। जनपद की 1037 ग्राम पंचायतों में से तहसील सहसवान से सम्बन्धित 50-50 ग्राम पंचायतों में जनजागरूकता पैदा करने हेतु 13 एवं 14 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11.00 बजे सांय 4.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियो फिल्म तथा आपदाओं से बचाव क्या करें, क्या न करें आदि से सम्बन्धित वीडियो का प्रदर्शन किया जायेगा एवं कार्यक्रमों की फोटोग्राफी कराकर फोटो राज्य आपदा प्रबन प्राधिकरण को उपलब्ध करायी जायेगी। जिन ग्राम पंचायतों में वीडियो फिल्म प्रदर्शन के लिए टेलीवीजन/प्रोजेक्टर आदि उपलब्ध नहीं है, उन ग्राम पंचायतों हेतु टेलीवीजन/प्रोजेक्टर/एल००बी० आदि आवश्यकतानुसार जिलाधिकारी किराये पर लेकर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन करायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा वीडियो फिल्म के प्रदर्शन हेतु किराये पर टलीवीजन प्रोजेक्टर लिए जाने तथा फोटोग्राफी हेतु आवश्यक धनराशि का आंकलन कर बजट की मांग उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के माध्यम से की जायेगी।


उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का विषय खतरों और आपदा जोखिम न्यूनीकरण की जानकारी, भारत में आपदा प्रबन्धन प्रणाली, राष्ट्रीय एवं राज्य अधिसूचित आपदा की जानकारी एवं क्या करें, क्या न करें की जानकारी दी जाएगी। जनपद स्तर पर इसके अनुसार प्रशिक्षित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव, राजस्व कानूनगो एवं लेखपाल द्वारा आईईसी मटेरियल को ग्राम पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जायेगा तथा मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित इन चारों प्रतिनिधियों/कार्मिकों द्वारा आपदा से बचाव सम्बंधी प्रशिक्षण ग्राम पंचायत सचिवालय भवन / ग्राम में स्थित विद्यालय में सभी ग्राम वासियों को दिया जायेगा जिसमें सी०डी० एवं ई-मेल पर उपलब्ध करायी गयी लघु फिल्म एवं निर्देशों को आम जन मानस के समक्ष प्रोजेक्टर / टेलीवीजन के माध्यम से दिखाया भी जायेगा। जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी करायी जायेगी एवं उससे सम्बन्धित रिपोट उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को उपलब्ध करायी जाये।


उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी एवं उनके मोचाईल नम्बर भी उपलब्धता की दशा में अंकित कराये जायेंगे, जिस राज्य स्तर पर एक डाटाबेस तैयार करके उन सभी मोबाईल नम्बर पर मौसम सम्बन्धी या आपदा सम्बन्धी एलर्ट समय-समय पर प्रेषित किया जा सकेंगे, जो आपदा से बचाव में सहायक सिद्ध होगा। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रतिभागियों की आपदा प्रबंधन के विषय में प्रतिक्रिया, जानकारी एवं जागरूकता का अवलोकन करने हेतु मास्टर ट्रेनर द्वारा बहुवैकल्पिक प्रश्न के माध्यम से आंकलन किया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी नामित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी / तहसीलदार की निगरानी में संचालित किया जायेगा।


उन्होनें बताया कि भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद की समताम मे आम जनमानस के मध्य आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा किये जाने जाने हेतु शासनादेश में उल्लिखित जनपद की 1037 ग्राम पंचायतों में से बदायूँ से सम्बन्धित 50-50 ग्राम पंचायतों में विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जन मानस को जागरूक करने हेतु तहसील स्तर पर तहसील बिल्सी कार्यालय सभागार में 10-10 मास्टर ट्रेनरों द्वारा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत सचिवों, राजस्व कानूनगो एवं लेखपालों प्रशिक्षित किया जायेगा।

सीआरपी के चयन हेतु डूडा में आवेदन प्रारम्भ:-
परियोजना अधिकारी डूडा, देवेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गाय है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बदायूँ द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से स्वयं सहायता समूहों के गठन आदि कार्यों हेतु कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन (सी.आर.पी.) के चयन हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहें हैं। आवेदन हेतु इच्छुक महिलाऐं किसी भी कार्यदिवस में डूडा कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक महिला को स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव, 20 से 45 वर्ष की आयु, न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल, मोबाइल एप चलाने में निपुणता एवं डिजिटल साक्षरता की सामान्य जानकारी होना अनिवार्य है। इच्छुक महिलाऐं दिनांक 18.12.2023 तक आवेदन कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button