किसान पथ पर हुआ भीषण सड़क हादसा, गन्ने से लदे ट्रक में डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत

बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र के जबरीकला से निकले हुए किसान पथ पर दो ट्रैको की भीषण टक्कर हो गई जिससे लगी आग में दो व्यक्ति जल कर खाक हो गए।सोमवार देर रात 11 बजे के लगभग एक ट्रक UP 34 AT 2662 गन्ना लादे किसान पथ पर माती की ओर आ रहा था। इसी ट्रक के पीछे से एक और डीसीएम ट्रक HR 58 C 2642 गाड़ी में अल्मुनियम के बर्तन, मशीन और ज्वलनशील पदार्थ लड़कर ओवर स्पीड में माती की ओर चला आ रहा था तभी अचानक सामने चल रही गन्ने से लदी ट्रक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी ठोकर इतनी जोरदार थी जिससे गन्ने से लदा ट्रक पलट गया और भीषण टक्कर की वजह से पीछे वाले ट्रक में भी आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक से तेल रिश्ता हुआ दिखा और उसी तेल से आग लगी जिससे पीछे वाले HR नंबर डीसीएम ट्रैक में सवार दो व्यक्ति चलकर के खाक हो गए। हादसे से कुछ दूरी पर उड़न दस्ता टीम चेकिंग कर रही थी कि स्थानीय लोगों ने उड़न दस्ता टीम को जानकारी दी की पीछे जबरीकाल के पास एक एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर पहुंचे उड़न दस्ता टीम के मजिस्ट्रेट FST 268 बाराबंकी मयंक सिंह व उनकी उड़नदस्ता टीम- कांस्टेबल अभिषेक यादवहे.का. नियाज़ खान ,का. विशाल विश्वकर्मा,जितेंद्र,विपिन मेढ़ी लाल वीडियोग्राफर ,मजिस्ट्रेट मयंक सिंह ने तुरन्त देवा कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे को जानकारी दी और अग्निशमन अधिकारी को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे देवा प्रभारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया।देव प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि जबरीकला के पास यह हादसा हुआ है हादसे में दो लोगों की मारे जाने की संभावना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रोड पर मलबे को हाइड्रा की मदद से हटाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button