दिल्ली के सरिता विहार में पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग

नई दिल्ली। दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। यह घटना चार बजकर 24 मिनट पर हुई। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। जले हुए कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया। ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से झांसी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थी।

तीन कोच में लगी आग
डीसीपी रेलवे ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना पीसीआर को शाम 4.41 बजे मिली। ट्रेन दिल्ली-आगरा के बीच चलती है। ट्रेन में आग ओखला रेलवे स्टेशन से पहले लगी थी। आग लगने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, क्योंकि कोच में बैठे यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए थे या फिर उतर गए। रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डी3 कोच में सबसे पहले लगी आग
ट्रेन जब जब वह हरकेश नगर के पास पहुंची तो ट्रेन के डी3 कोच में अचानक आग लग गई। इस दौरान कोच के अंदर 15 से 20 यात्री बैठे हुए थे। जैसे यात्रियों को ट्रेन के अंदर आग दिखाई दी तो उन्होंने चैन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। इसके बाद एक के बाद एक सभी यात्री नीचे उतर गए।

कुछ ही देर में आग डी4 और डी2 में पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की एकदम से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी तक डी3 कोच में बाथरूम के पास हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। ट्रेन ओखला मंडी रेलवे स्टेशन भेजी जाएगी, जहां से ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button