राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़

अयोध्‍या। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के बाद रामनगरी में आस्‍था का सैलाब उमड़ रहा है। प्राण प्रत‍िष्ठा के बाद पहले द‍िन पांच लाख से अधि‍क भक्‍तों ने राम मंद‍िर पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन क‍िए।

रामभक्तों की अप्रत्याशित भीड़ ने शासन को भी चिंता में डाल दिया तो भीड़ नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अयोध्‍या पहुंचना पड़ा। उन्होंने हवाई सर्वे कर व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज (बुधवार) सुबह से ही एक बार फ‍िर राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है

भक्तों को नहीं हो रही कठिनाई: संजय प्रसाद

अयोध्या। यूपी के प्रमुख सचिव, गृह, संजय प्रसाद ने कहा कि भक्तों को आज किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है। कल लगभग 4-4.5 लाख भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार से निर्देश दिए गए हैं कि भक्तों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा- अब कोई असुव‍िधा नहीं हो रही

राम मंदिर में प्रबंधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया, “मुख्यमंत्री स्वयं कल अयोध्या आए थे, अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई और रणनीति बनाई गई कि मंदिर में कतारों की व्यवस्था कैसे बेहतर की जाए। इसके लिए व्यवस्था की गई है। अब कोई असुविधा नहीं हो रही। हमारा अनुमान है कि कल 4-4.5 लाख लोगों ने दर्शन किया है।”

‘बेहतर भीड़ प्रबंधन और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की गई सुन‍िश्‍च‍ित’

उत्तर प्रदेश के डीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, “बेहतर भीड़ प्रबंधन और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, ये दो चीजें थीं जो हमने यहां आने के बाद सुनिश्चित की। शासन का निर्देश था कि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा ना हो… जो भी प्रबंध रातभर में अंतर्विभागीय समन्वय से हमने किया था उसके अच्छे और सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं… क्योंकि सभी श्रद्धालुओं को अपनी कतारों में लगा दिया जा रहा है और अनवरत दर्शन चल रहे हैं…”

Related Articles

Back to top button