नकाब पोष बदमाषों ने व्यापारी से लूटे दो लाख के मोबाइल फोन

मसौली पुलिस मुकदमा दर्ज करने में कर रही है टाल मटोल, घटना को मान रही है संदिग्ध

मसौली, बाराबंकी। थाना मसौली अन्तर्गत बीती बुधवार की रात्रि को दुकान से घर जा रहे बाइक सवार व्यापारी को तीन अज्ञात नकाब पोष बदमाषों ने असलहे के दम पर लाखों रुपये की मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। जाते समय बदमाषों ने व्यापारी को बंधक बनाकर पुल के नीचे फेंक दिया और उसकी बाइक को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़ गये। पीड़ित ने थाना मसौली में आकर घटना की तहरीर दी। लेकिन थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने की वजाय घटना को संदिग्ध बताते हुए मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, थाना जहांगीराबाद के अन्तर्गत ग्राम रोटी गांव पोस्ट बुधेडा निवासी अनिल कुमार पुत्र माता प्रसाद की मसौली कस्बे में मोबाइल की दुकान है।

बुधवार रात लगभग 8 बजे वह अपनी दुकान बंद करके अपने झोले में करीब दो लाख रुपये का मोबाइल फोन रख करके अपनी बाइक से अकेले घर जा रहा था। अभी अनिल बिदौरा स्टेशन से आगे मोड़ पर पहुँचा ही था कि अज्ञात तीन‌ नकाबपोश बदमाशों ने अनिल की बाइक रोक ली अनिल कुछ समझता उसके पहले ही इन बदमाषों ने अनिल की कनपटी पर अवैध असलहा लगा दिया और बोले कि चुपचाप खड़े रहो नही तो गोली मार देंगे। इसके बाद बदमाषों ने अनिल का मोबाइल वाला बैग छीन लिया और अनिल के हाथ पैर बांधकर उसको पुल के नीचे ढकेल दिया। जाते समय बदमाषों ने उसके चेहरे पर कपड़ा भी डाल दिया था। बदमाषों ने उसकी बाइक को किन्हौली रोड पर झाड़ियों फेंक दी।

जब काफी देर तक अनिल घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाष शुरु की। लेकिन जब कहीं पता नही चला लगभग दो घण्टे बाद जब अनिल को होष आया उसने किसी तरह अपने बंधन खोले और अपने निकट पड़े मोबाइल फोन से घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गये अनिल ने सारी आप बीती परिजनों को बतायी रात को ही पीड़ित ने मसौली थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह को घटना की जानकारी दी और इसकी लिखित तहरीर भी दी। घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी मसौली थाना प्रभारी ने मुकदमा नही पंजीकृत किया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। लेकिन पीड़ित की तहरीर पर छान बीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button