मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने झटके पदक 

रायबरेली। स्वयंबर उत्सव लॉन बछरावां में दिन रविवार को आयोजित प्रथम जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रायबरेली मार्शल आर्ट अकादमी ओम नागर पीएसी के 13 खिलाडिय़ों ने अपने जौहर दिखाते हुए 13 पदक हासिल किए। इसी खुशी में अकादमी के संस्थापक व कोच आशीष जायसवाल ने अकादमी के प्रांगण में खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और बताया कि चैंपियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए रायबरेली जिले में तीसरा स्थान हासिल किया । सभी खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग भार में भाग लेकर 13 पदक हासिल किए।  जिनमें जानवी सिंह, अराध्या शुक्ला, शौर्या पाल, प्रतीक सिंह, हांजला, हम्ज़ा, शिवम, कीर्ती ने गोल्ड मेडल और ईच्छा, अविरल मौर्या, अनुप्रिया मौर्या, अकृष्टि मौर्या , वैभवी केशरी सिल्वर पदक  जीतकर रायबरेली मार्शल आर्ट अकादमी ओम नगर पीएसी का नाम रोशन किया। आशीष जायसवाल ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जो अक्टूबर में आयोजित होगी। अकादमी के संस्थापक  ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र स्तर पर भी पदक लाने के लिए हौसला बढ़ाया। कहा कि हमारा उद्देश्य सभी खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए तैयार करना है, ताकि वे देश, प्रदेश व अपने शहर का नाम चमका सके। इस मौके पर रागी सिंह, आदर्श सोनी, जितेंद्र सिंह, युवराज सिंह, बृजेश पाल, मौसम शुक्ला, अनिता सिंह, अनूप मौर्या, अशोक मौर्या, मोनू यादव, सूरज यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button