किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण कई मार्गों पर बदलाव, इस जगहों पर भीषण जाम…

नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांवों के किसानों अपने परिवारों के लिए भूमि मुआवजे में बढ़ोतरी और बेहतर पुनर्वास सुविधाओं की मांग को लेकर आज दिल्ली में संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है और एहतियात के तौर पर यातायात सलाह जारी की है।

डीएनडी पर भीषण जाम
किसानों के प्रदर्शन और कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित होने के चलते सेक्टर-16 स्थित रजनीगंधा चौक से कई किलोमीटर तक डीएनडी पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है।

वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आ रहे हैं। इससे नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना पड़ रहा है।

एक्सप्रेस-वे पर बदला ट्रैफिक
नोएडा से किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मालवाहक वाहनों के नो एंटी के समय में परिवर्तन किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, वृहस्पतिवार सुबह सात बजे से रात साढ़े दस बजे तक तक एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा और चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।

नोएडा में धारा-144 लागू
नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है।”

किसानों के विरोध के कारण कई मार्गों पर बदलाव
संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच के एलान के बाद ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना दी गई। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के गांवों के किसानों ने घोषणा की है कि वे अपनी मांगों को लेकर आज गुरुवार को दिल्ली तक मार्च करेंगे। किसानों के आह्वान पर पुलिस ने गुरुवार के लिए को ट्रैफिक डायवर्ट किया है। ऐसे में अगर आप गुरुवार को यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो कृपया नोएडा की सड़कों पर चलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की सलाह जान लें।

Related Articles

Back to top button