पीएम मोदी के बयानों पर मनोज झा ने आपत्ति जताई

पटना। राज्यसभा सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बयानों पर आपत्ति जताई है। राजद नेता ने कहा कि पहले मैं प्रधानमंत्री के बयानों से असहमत होता था, लेकिन अब मुझे चिंता होने लगी है। वे (पीएम मोदी) मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जबान मंगलसूत्र, भैंस, मछली मटन मुजरा है? प्रधानमंत्री आखिर कौन-सी फिल्में देखकर ऐसे डायलॉग लिख रहे हैं….?

मनोज झा ने आगे कहा कि अगर कोई यह कहे कि मैं दिव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो…।

मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान पर भी उठाया सवाल
मुस्लिम आरक्षण पर पीएम मोदी के आरोपों पर मनोज झा ने कहा कि मैं बार-बार कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट पढ़िए। मंडल कमीशन की रिपोर्ट में तीन हजार सात सौ 43 जातियां हैं और उनमें गैर हिंदू जातियां भी हैं, जिन्हें आरक्षण देने की सिफारिश की गई है। गुजरात में जहां प्रधानमंत्री मोदी सालों तक मुख्यमंत्री रहे, वहां मुस्लिम समुदाय की जातियों की लंबी लिस्ट है, जिन्हें आरक्षण दिया गया है। क्या वे इसे नकार देंगे?

Related Articles

Back to top button