मणिपुर पुलिस ने 9 करोड़ से ज्यादा कीमत का जब्त किया ब्राउन शुगर

मणिपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। माओ पुलिस की टीम ने एक ओमिनी वैन से 9 करोड़ से ज्यादा की ब्राउन शुगर की खेप को जब्त की है। पुलिस को यह कामयाबी गुरुवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान मिली है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम पुलिस स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर दूर पुडुनामेई-केदिमा रोड पर पुदुनामेई के नीचे यात्रियों की तलाशी और जांच कर रही थी, तभी एक वैन अचानक चेकिंग स्पॉट से लगभग 100 मीटर दूर रुक गई और वैन का ड्राइवर तेजी से बाहर निकल कर जंगल की ओर भाग गया।

9 करोड़ से ज्यादा कीमत
पुलिस ड्राइवर को संदिग्ध तरीके से भागते हुए देख वैन के पास पहुंची और तलाशी शुरू कर दी। तलाशी में पुलिस को वैन के पीछे वाले दरबाजों के पास मादक पदार्थ मिला, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9 करोड़ 13 लाख रुपये अनुमानित की गई है। इस मामले में जांच के एडीएम निंगरिंगम लीसन को नियुक्त किया गया है।

6 महीने बाद भी हालत में नहीं सुधार
गौरतलब है कि मणिपुर में छ: महीने बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं है। मोरेह में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद एक बार फिर घाटी में हिंसा की आग सुलग उठी है। हालात को भांपते हुए सरकार ने सुरक्षा के मुद्देनजर असम राइफ्लस के 200 जवानों की तैनाती की है। यहां सुरक्षाबलों के जवान आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत उग्रवादियों को मार रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी की हत्या में म्यांमार के कुछ उग्रवादी समूह शामिल है।

Related Articles

Back to top button