हमीरपुर : बीते दिन मुख्यालय स्थित हमीरपुर डिपो परिसर में ड्यूटी जाने से पूर्व चालकों व परिचालकों की ब्रीथ एनालाइजर से हुई जांच में एक परिचालक नशे की हालत में पाया गया था। जिससे एआरएम ने स्पष्टीकरण मांगते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
बीते छह जनवरी को हमीरपुर डिपो परिसर में समय व्यवस्थापक अब्दुल कादिर के द्वारा दस लोगों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई थी। जिसमें नियमित परिचालक अनिल कुमार शुक्ला नशे की हालत में मिला था। इसके साथ ही शेष अन्य चालक व परिचालक की स्थिति सामान्य मिली थी। नशे की हालत में मिले परिचालक अनिल कुमार शुक्ला से एआरएम राकेश कुमार पांडेय के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। एआरएम ने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी।